लग चुकी है तलब जीत की अब
खुद को आग में झोंक देंगे, ठोकरें
कहती है मारा जाएगा, हौसले
कहते हैं देख लेंगे..!!
Copy
यूं ही नहीं मिलती मंजिलें
एक जुनून सा दिल में जगाना होता है
पूछा चिड़िया से कैसे बनाया आशियाना
बोली भरनी पड़ती है उड़ान
बार-बार तिनका तिनका उठाना होता है
Copy
मंजिले उन्ही को मिलती है जिनके सपनों
में जान होती है पंखों से कुछ नहीं होता
हौसलों से उड़ान होती है
Copy
घमंड ना करना
जिंदगी में, तकदीर
बदलती रहती है,
आईना वही रहता है,
तस्वीर बदलती
रहती है।
Copy
जो मजा अपने दम पर
सफल बनने में है वो करोड़ों
अरबों की खानदानी दौलत
में भी नही है!
Copy
अपनी िजन्दगी के 5 साल अपने सपनों को
दे दो आपकी कामयाबी आने वाले 50 सालों
तक आपका नाम लेती रहेगी..!!